नीमच। लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत सूचनाओं के आदान प्रदान के लिए नीमच में जिला स्‍तरीय कंट्रोल रूम स्‍थापित किया गया है।कंट्रोलरूम का टोल फ्री नम्‍बर 1950 और दूरभाष नम्‍बर 07423-257566 है। निर्वाचन संबंधी सूचनाएं उक्‍त नम्‍बरों पर दर्ज की जा सकती है। यह कंट्रोल रूम 24 घंटे कार्यरत रहेगा। कंट्रोल रूम का प्रभारी डिप्‍टी कलेक्‍टर सुश्री किरण आंजना को बनाया गया है।