नीमच 22 मार्च 2024, लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत सूचनाओं के आदान प्रदान के लिए विधानसभा खण्ड क्रमांक 230 जावद के लिए कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम का टोल फ्री नम्बर दूरभाष नम्बर 07420-232241 है। निर्वाचन संबंधी सूचनाएं उक्त नम्बरों पर दर्ज की जा सकती है। यह कंट्रोल रूम 24 घंटे कार्यरत रहेगा। कंट्रोल रूम के नोडल अधिकारी तहसीलदर जावद श्री यशपाल मुजाल्दा को बनाया गया है।
