
नीमच, ज्ञानोदय इंटरनेशनल स्कूल में शनिवार को कक्षा नर्सरी से कक्षा दूसरी तक पुरस्कार समारोह भव्य व रंगारंग रूप से सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं के पुरस्कार वितरित किए गए। इस मौके पर बच्चों का उत्साह देखते ही बनता था। विभिन्न गतिविधियों, जैसे चित्र प्रतियोगिता, ग्रीन-डे प्रतियोगिता,राखी मेकिंग प्रतियोगिता,हिंदी पॉएम प्रतियोगिता, दिया डेकोरेशन प्रतियोगिता,हिंदी राइटिंग प्रतियोगिता,इंग्लिश राइटिंग प्रतियोगिता,फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, सोलो डांस प्रतियोगिता आदि प्रतिस्पर्धाओं में श्रेष्ठतम प्रदर्शन वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में पूर्व प्राथमिक व प्राथमिक कक्षाओं के विद्यार्थियो को भी विभिन्न स्पर्धाओं के लिए पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर संस्था की निदेशिका श्रीमती डॉ.गरिमा चौरसिया एवं प्राचार्य श्री सरिष जोस ने विजेताओ को बधाई देते हुए सभी विद्यार्थियों को भविष्य की अग्रिम शुभकामनाएँ दी साथ ही कार्यक्रम की सफलता पर हर्ष व्यक्त किया।