मनासा। मनासा तहसील के ग्राम खजुरी में आज सोमवार को सुबह 11.30 बजे के लगभग स्कूली बच्चों से भरा ऑटो असंतुलित होकर पलट गया। ऑटो में सवार स्कूली बच्चे परीक्षा देने के बाद पुनःऑटो में सवार होकर घर जा रहे थे। तभी लोडिंग ऑटो असंतुलित होकर पलट गया। जिसमे कई बच्चे घायल हो गए, नई खजुरी गांव के नई आबादी की घटना बताई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार ग्राम खजुरी के समीप आंकली सोजावत गांव से स्कूली बच्चे शासकीय हाई स्कूल खजुरी में परीक्षा देने पहुंचे थे। जहां से वह करीब 11 बजे छूटे,और लोडिंग ऑटो में सवार होकर अपने घरों के लिए रवाना हुए। तभी घाटी के यहां ऑटो असंतुलित होकर पलटी खा गया। हादसे में करीब 12 स्कूल बच्चे घायल हो गए, जिन्हें खजुरी गांव में मौजूद निजी अस्पताल में लेकर पहुंचे। यहां से 9 बच्चों को एंबुलेंस की मदद से मनासा शासकीय अस्पताल लाया गया। जहां डाॅक्टरों द्वारा उनका उपचार किया जा रहा है।
मनासा तहसील के ग्राम खजुरी गांव में स्कूली बच्चों से भरा ऑटो खाया पलटी,हादसे में करीब 12 स्कूल बच्चे घायल हुए, मनासा के शास्कीय अस्पताल में इलाज जारी
Related Posts
सीएम राइज की छात्रा कुमकुम बोराना ने कक्षा 11 वीं पाया प्रथम स्थान
सीएम राइज की छात्रा कुमकुम बोराना ने कक्षा 11 वीं पाया प्रथम स्थान मनासा.नगर के सीएम राइज स्कूल की छात्रा कुमकुम पिता दिलीप बोराना ने कक्षा 11 में प्रथम…