नीमच। गुरुवार को मनासा विधानसभा क्षेत्र के कुकड़ेश्वर में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की बैठक हुई। इसमें हजारों की संख्या में कार्यकर्ता और पदाधिकारी पहुंचे। मौजूदा विधायक अनिरूद्ध माधव मारू को भाजपा ने एक बार फिर मनासा से उम्मीदवार घोषित कर दिया है। मारू को टिकिट मिलने से मनासा क्षेत्र के कई भाजपा नेताओं में नाराजगी है, जिसमें पूर्व मंत्री, पूर्व विधायक व भाजपा जिला महामंत्री तक शामिल हैं, जिन्होंने कुकड़ेश्वर में भाजपा कार्यकर्ताओं का सम्मेलन भी बुलाया था। सम्मेलन में खासी भीड़ पहुंची,बता दें कि मनासा विधानसभा से मौजूद विधायक अनिरूद्ध माधव मारू को टिकिट मिलने से पूर्व मंत्री कैलाश चावला, भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विजेंद्रसिंह मालाहेड़ा व भाजपा जिला महामंत्री राजेश लढ़ा खासे नाराज हैं। कारण है कि ये खुद भी मनासा से भाजपा दावेदार थे। पर संगठन ने माधव मारू को उम्मीदवार घोषित किया । मारू को उम्मीदवार बनाते ही मनासा से भाजपा के दावेदारों ने विरोध स्वरूप बैठक की जिसके बाद उम्मीदवार पर कई आरोप भी लगाए और भाजपा कार्यकर्ताओ का सम्मेलन बुलाने का आव्हान किया था। कुकड़ेश्वर के पटवा मांगलिक भवन में कार्यकर्ता सम्मेलन  आयोजित किया। सम्मेलन में से विधायक मारू से नाराज कार्यकर्ता और पदाधिकारी पहुंचे।

ये क्या कह गए पूर्व मंत्री श्री चावला, चुपचाप दबाना है बटन- सम्मेलन को पूर्व मंत्री कैलाश चावला ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि इस बार मारू को निपटा दो, हमें संघर्ष करने की जरूरत नहीं है, चुपचाप तरीके से बटन दबाना है। उन्होंने मारू के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली और कहा कि मारू गालीबाज नेता है और शीर्ष नेतृत्व ने मारू को टिकट देकर गलत निर्णय लिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले चुनाव में मारू ने पीएम मोदी और भाजपा तक गाली दी है। आज जमीन खिसक रही है, तो संगठन की बात करने लगा है। उन्होंने कहा कि शुक्रवार को यहां बैठे भाजपा के तमाम पदाधिकारी भोपाल पहुचेंगे और शीर्ष नेतृत्व द्वारा लिए गए निर्णय को बदलने की मांग करेंगे। यदि इसके बाद भी शीर्ष नेतृत्व निर्णय नहीं बदलता है तो हमें ओर आपको क्या करना है, यह हमें बताने की जरूरत नहीं है ।

जिला महामंत्री राजेश लढ़ा ने कहा कि आजकल के नो सीखिए कहते हैं कि शेर आ गया, लेकिन शेर का स्थान तो चीता प्रोजेक्ट में है, यहां नहीं, यहां तो सेवक की जरूरत है। पूर्व विधायक विजेंद्रसिंह मालाहेड़ा ने आरोप लगाए हैं कि विधायक ने, कार्यकर्ताओं ने प्रकरण दर्ज कराए हैं और जमीनें हड़पने और रेत के नाम पर अवैध वसूली का काम किया है। जिला उपाध्यक्ष पुष्कर झंवर ने मारू को रावण बताया और कहा कि हमने दो दिन पहले ही रावण का दहन किया और चुनाव में SHOT ON MI भी दहन करेंगे। इस मौके पर पूर्व विधानसभा प्रभारी सुनील यजुर्वेदी, जिला उपाध्यक्ष बंशीलाल राठौर, केजी पाटीदार, सज्जन शर्मा, पूर्व मंडी अध्यक्ष बंशीलाल गुर्जर, दिनेश परिहार आदि ने संबोधित किया।