ज्ञानोदय में हुए बंपर प्लेसमेंट,एक निर्णय ने जिंदगी बदल दी,ये कहना हैं उन विद्यार्थियों का जिनका चयन ज्ञानोदय की प्लेसमेंट ड्राइव में हुआ

नीमच। ज्ञानोदय ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट आए दिन नए-नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है । इसी कड़ी में ज्ञानोदय ने एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है । संस्था के ग्रुप डायरेक्टर डॉ प्रशांत शर्मा ने बताया कि पिछले 1 महीने में ज्ञानोदय के अंतिम वर्ष के 155 से ज्यादा विद्यार्थी राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय कंपनियों में अपनी जगह सुनिश्चित करने और अच्छे पैकेज पाने में कामयाब हुए हैं ,जिसमें ज्ञानोदय पॉलिटेक्निकल एवं आईटीआई के 83 विद्यार्थी कृष्णा मारुति लिमिटेड,जेबीएम ग्रुप गुजरात, सिनोवा गियर्स में 2 लाख के पैकेज पर,फार्मेसी के 18 विद्यार्थी मैकलोड़ अक्कीनिवा फार्मा स्युटिकल, केपलर एलबेस फार्मा, बेस्टोचेम , एरिस्टों फार्मा , केरेटस फार्मा में 2 से  3.8 लाख के पैकेज पर, एमबीए, एमसीए, बीबीए,बी,कॉम, बी,एससी बीसीए के 44 विद्यार्थी एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस नीमच, फ्यूजन फर्स्ट उदयपुर आर्कगेट में 2.5 लाख के पैकेज पर , एमएसडब्ल्यू के 10 विद्यार्थियों का चयन महर्षि वेलफेयर फाउंडेशन में 1.8 लाख के पैकेज पर हुआ । कुछ विद्यार्थी ऐसे भी हैं । जिनके पास 2/3 के जाब आफर हैं। ज्ञानोदय में प्लेसमेंट्स की एक झड़ी सी लगी हुई हैं। आगामी कुछ हफ्तों में कई प्रतिष्ठित कंपनिया प्लेसमेंट के लिए कतारबद हैं। छात्र छात्रों की उल्लेखनीय सफलता पर संस्थान की डायरेक्टर डाक्टर माधुरी चौरसिया व मैनेजिंग डायरेक्टर अभिनव चौरसिया ने विद्यार्थियों को बधाई दी। एवम उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। ज्ञानोदय अपने विद्यार्थियों की उनती और विकास के लिए निरंतर प्रयासरत हैं।