नीमच। जावद विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस नेता और जिला उपाध्यक्ष प्रकाश जैन राका ने रविवार को पत्रकार वार्ता का आयोजन किया। जिसमें राका पत्रकारों से रूबरू हुए, जहां उन्होंने बीते दिनों हुए किसान की आत्महत्या का मामला उठाया। प्रकाश राका ने कहा कि अठाना में बीते दिनों धनराज • पिता मुन्नालाल धनगर ने आत्महत्या की थी। जिसमें सचिव प्रेमचंद्र माली को दोषी पाया गया था। कांग्रेस नेता राका ने कहा कि आरोपी सचिव प्रेमचंद्र माली पर पूर्व में भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। कांग्रेस नेता प्रकाश रांका ने पत्रकार वार्ता में कहा कि जावद पुलिस ने किसान की मौत के मामले में भी आरोपी सचिव पर कमजोर धाराओं में मुकदमा दर्ज • किया। जिसके कारण आरोपी को • हाईकोर्ट से जमानत मिल गई। पत्रकारवार्ता में कांग्रेस नेता रांका ने सरकार से किसान परिवार को न्याय दिलवाने आरोपी सचिक का नार्को टेस्ट करवाने और अन्य धाराओं में भी मुकदमा दर्ज कर सख्त कार्यवाही करने की मांग की है।