नीमच 22 मार्च 2024, लोकसभा निर्वाचन-2024 के तहत सूचनाओं के आदान प्रदान के लिए विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-228 मनासा में तहसील स्‍तरीय कंट्रोल रूम, तहसील कार्यालय मनासा में स्‍थापित किया गया है। जिसका दूरभाष क्रमांक-07421-242058 है। कन्‍ट्रोल रूम नोडल अधिकारी नायब तहसीलदार कुकडेश्‍वर श्री नवीन छलोत्रे है।