नीमच। पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल के निर्देशन एवं कुकडेश्वर थाना प्रभारी जयदीप राठौर के नेतृत्व में कुकडेश्वर पुलिस ने ग्राम आमद जगल से चोरी गई मुर्ति को 2 दिन में बरामद कर किया। घटना अनुसार 10 मार्च को फरियादी नैना उर्फ लक्ष्मण पिता दुर्गा बंजारा निवासी आमद ने कुकडेश्वर थाने पर रिपोर्ट की थी कि 9 व 10 मार्च कि दरमियानी रात में भदाना टामोटी रोड आमद तिराहा जगंल से अज्ञात व्यक्ति हनुमानजी की चार फिट ऊंची मुर्ति चुरा ले गये, जिसपर थाना कुकडेश्वर पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया था। विवेचना के दौरान थाना कुकडेश्वर, थाना मनासा एवं वन विभाग की टीम द्वारा सयुक्त रुप से मुर्ति की तलाश कि जाने पर मनासा कंजार्डा रोड के पास स्थित एक देव स्थान से उक्त चोरी गई हनुमानजी कि मुर्ति बरामद हुई। प्रकरण में मूर्ति चोरी करने वाले गिरोह की तलाश जारी है।
कुकडेश्वर पुलिस ने चोरी गई मूर्ति को दो दिन में बरामद किया,आरोपियों की तलाश जारी
Related Posts
*रामपुरा अंजुमन इस्लाम जमात के दो पूर्व सदर उमराह के लिए आज जुलूस के रूप में हुवे रामपुरा से रवाना* *वर्तमान सदर रहे पूरे कार्यक्रम से नदारद दोनो पूर्व सदर का नही किया इस्तकबाल* *नगर में इस बात की चर्चा जोरो शोरो से होने लगीं*
रामपुरा अंजुमन इस्लाम जमात के पूर्व सदर शेख जाहिद ओर आबिद अली सय्यद दोनो उमराह करने जा रहे है तो दोनों सदर के जुलूस में ऐतिहासिक चाहने वालो की…
#नीमच I अवैध मादक पदार्थ के धरपकड़ अभियान में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवल सिंह सिसौदिया के नेतृत्व में थाना कुकडेश्वर की टीम को 03.25 क्विंटल अवेध मादक पदार्थ गांजे के करीबन 15 हजार छोटे बडे हरे पोधे जप्त करने में सफलता मिली है।
#नीमच I अवैध मादक पदार्थ के धरपकड़ अभियान में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवल सिंह सिसौदिया के नेतृत्व में थाना कुकडेश्वर की टीम को 03.25 क्विंटल अवेध मादक पदार्थ गांजे के…
