नीमच। चल्दू से भगवान सांवलिया सेठ के दर्शन के लिए भक्तों का जत्था पैदल रवाना हुआ। भगवान सांवलिया सेठ की भव्य आकर्षक झांकी के साथ भक्तों का यह जत्था जुलूस के रूप में निकला। जुलूस का गांव में कई स्थानों पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। श्री सांवरिया मित्र मंडल चल्दू द्वारा दूसरे वर्ष पैदल यात्रा का आयोजन किया गया है।
सांवरिया मित्र मंडल अध्यक्ष दशरथ सेन व सरपंच संघ अध्यक्ष महेंद्र सिंह शक्तावत ने बताया कि ये यात्रा श्री चिंताहरण बालाजी मंदिर से बैंड बाजों के साथ शुरू हुई।
शनिवार को सैकड़ों भक्तों का पैदल यात्रा जत्था सुबह चल्दू गांव से पूजा-अर्चना कर जुलूस के रूप में रवाना हुआ। इसमें भगवान सांवरिया सेठ की झांकी, ढोल और डीजे के साथ धर्मप्रेमी जनता बड़ी संख्या में भी शामिल हुई। जुलूस के दौरान सभी भक्तगण भजन-कीर्तन और भगवान के जयकारे लगाते हुए चल रहे थे। साथ ही जगह जगह जुलूस का पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया। प्रतिवर्ष की भांति इस बार भी सैकड़ों भक्त लोगों ने पैदल यात्रा का अनिवार्य रूप से पूर्व पंजीयन कराया था। श्री सांवरिया मित्र मंडल की ओर से सभी भक्तों के लिए जगह जगह स्वल्पाहार की व्यवस्था की गई है। साथ ही चिकित्सा व विश्राम की पूरी व्यवस्था का भी प्रबंध किया गया है। रात्रि विश्राम शनिवार को निंबाहेड़ा श्री राम गोशाला में किया जाएगा। सभी भक्त 10 सितंबर को मंडफिया स्थित भगवान सांवलिया सेठ के दर्शन लाभ लेंगे। यह यात्रा लगभग 85 किलोमीटर का रास्ता तय करेगी इस दौरान श्री सांवरिया मित्र मंडल का नयागांव टोल टैक्स पर स्वागत किया गया साथ ही स्वल्पाहार दिया गया इस दौरान नयागांव चौकी प्रभारी रामपाल सिंह राठौर सहित स्टाफ एवम ग्रामवासी मौजूद रहे । यात्रा का मकसद क्षेत्र में सुख शांति खुशहाली अच्छी बारिश को लेकर यात्रा निकाली जा रही हैं।