नयागांव में तीन दिवसीय बाबा रामदेव मैला की तैयारीया जोरो पर
नयागांव। नगर में प्रति वर्ष अनुसार इस भी गाधीं चोक स्थित प्राचिन श्री बाबा रामदेव मंदिर पर मैले की तैयारियां इन दिनों शुरू हो गई है। जिसको लेकर लाईट डेकोरेशन साज सज्जा झूले चकरी लगाने शुरू हो गए हैं। नगर परिषद अध्यक्ष मुकेश जाट व मेला समिति अध्यक्ष भारती पवन बैरागी ने बताया कि बाबा रामदेव मेला तीन दिवसीय  दिनांक  4-9-24 सितम्बर  से दिनांक 6-9-24  सितंबर तक चलेगा जिसमे प्लाटो का आवंटन दिनांक 30-8-24 शुक्रवार से प्रथम आओ प्रथम पाओ के आधार पर किया जायेगा वही मेले मे सुरक्षा स्वस्थ्य यातायात पुलिस सहायता प्राय है, बिग्रेड पीने के पानी की समुचित व्यवस्था की जायेगी ।