
नीमच । जे.एस.जी. नीमच उड़ान* ग्रुप नं 407 जैन सोशल ग्रुप इंटरनेशनल फेडरेशन मध्य प्रदेश रीजन की अवॉर्ड नाइट जलसा दिनांक 5 मार्च 23 रविवार को उज्जैन अंजू श्री होटल में आयोजित की गई। इस गौरवमयी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारत सरकार के प्रथम अल्पसंख्यक आयोग सदस्य श्री सुनील जी सिंघीं एवं JSGIF के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष श्री ललीतजी शाह महासचिव श्री अभयजी नाहर रीजनके अध्यक्ष श्री विनोद जी बरबोटा फेडरेशन के उपाध्यक्ष श्री हेमंतजी जैन सहसचिव श्री अनिलजी धारीवाल फेडरेशन के पूर्व अध्यक्ष श्री अभयजी सेठिया पूर्व महासचिव श्रीएच.एल.मेहताजी पूर्व उपाध्यक्षगण श्री विजेन्द्रजी गादिया श्री दीपेन्द्रजी कोठारी श्री मनीषजी कोठारी आइडी श्री जयंतीलालजी फा़फरीया श्री अभिषेकजी सेठिया रीजनके सचिव श्री राहुल जी चपडोद सहसचिव, सबके चहेते ऊर्जावान व्यक्तित्व के धनी श्री जितेन्द्रजी रुनवाल एवं रीजनके सभी पदाधिकारियों एंव अवार्ड कमेटी चेयरमेन श्री शेलेन्द्र जी जैन और उनकी पूरी टीम द्वारा JSG उड़ान नीमच को 15 महिने के कार्यकाल का मूल्यांकन करते हुए एमपी रीजन अवॉर्ड नाइट जलसा में जे.एस.जी. नीमच उड़ान के सदस्यों के कार्य की सराहना कर अवार्ड प्रदान किए गए।
जैन सोशल ग्रुप उड़ान नीमच को 3 अवार्ड से सम्मानित
गत 15 महिने मैं ग्रुप के सभी दंपति सदस्यों के सकारात्मक सहयोग , वरिष्ठ सदस्यों एवं पूर्व अध्यक्षों का मार्गदर्शन एवं कार्यकारिणी के सभी ऊर्जावान साथियों के सहयोग से एमपी रीजन द्वारा मूल्यांकन किया गया आप सभी को बहुत-बहुत हार्दिक बधाई शुभकामनाए मध्यप्रदेश रिजन द्वारा जैन सोशल ग्रुप, नीमच उड़ान को दो अवार्ड से सम्मानित किया गया प्रथम बेस्ट न्यू ग्रुप अवार्ड जो पांच नये ग्रुप बने उसमें उड़ान ग्रुप की बेस्ट परफॉर्मेंस द्वितीय उत्कृष्ट कार्य हेतु अवार्ड बेस्ट प्रेसिडेंशल अवॉर्ड श्री मती आशा सुरेश सांभर को सम्मानित किया गया एवं मध्य प्रदेश रीजन बेस्ट सेवा सम्मान अवार्ड संगिनी अध्यक्ष उड़ान अनीता मुकेश आंचलिया को दिया गया । इस तरह जैन सोशल ग्रुप नीमच JSG उडा़न परिवार को 3 अवार्ड मिलने पर सभी दंपति सदस्यों को बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाए साथ ही उपस्थित अध्यक्ष -आशा सुरेश सांभर सचिव – मधु प्रदीप धाकड़ कोषाध्यक्ष – अजीत परिधी सांभर पी. आर. ओ .घनश्याम लक्षिता बाफना नीमच सभी उज्जैन अवार्ड नाईट जलसा कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई