नीमच। पूज्य सिंधी पंचायत के तत्वावधान में प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी होली के पावन पर्व पर सम्पूर्ण सिंधी समाज द्वारा स्थानीय श्री भाग्येश्वर महादेव ‘आश्रम’ मंदिर के पीसी हाल में धुलेंडी के दिन सोमवार, 25 मार्च 2024 को प्रात: 9:30 बजे समाज के जिन परिवारों में गमी हुई है,उन परिवारों के सदस्यों को सामूहिक रूप से गुलाल लगाकर शोक निवारण रस्म आयोजित की जावेगी। तत्पश्चात होली मिलन समारोह बड़े धूमधाम से मनाया जाएगा। उक्त जानकारी पूज्य सिंधी पंचायत के अध्यक्ष ‘मुखी’ मनोहर अर्जनानी, सचिव महेश वर्धानी ने दी।