नीमच। केंद्र और राज्य की सरकार द्वारा बनाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं और विकास कार्यों की जानकारी जन जन तक पहुंचाने के लिए आज जिले में दो विकास रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।नीमच कलेक्टर कार्यालय पर आयोजित एक कार्यक्रम में कलेक्टर दिनेश जैन, एसपी अमित तोलानी, विधायक दिलीप सिंह परिहार, एडीएम नेहा मीना ने हरि झंडी दिखाकर रवाना किया। यह दोनों रथ जिले की तीनों विधानसभा में घूम-घूमकर गांव-गांव और वार्ड-वार्ड में शासन की योजनाओं की जानकारी लोगों को देंगे साथ ही विकास कार्यों के बारे में भी लोगों को बताएंगे। डिजिटल एलईडी स्क्रीन के माध्यम से कई महत्वपूर्ण जानकारी देने के साथ-साथ विकास से जुड़ी हुई फिल्मों का भी प्रदर्शन किया जाएगा। यह रथ जिले में 40 दिन तक भ्रमण करेगा। इस अवसर पर एडिशनल एसपी नवल सिंह सिसोदिया, एसडीएम ममता खेड़े, सहित आल्हा अधिकारी उपस्थित रहे।