नीमच। सिटी थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ढोलपुरा में गुरुवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ है। ट्रैक्टर टैंकर सहित ड्राइवर की कुएं में गिरने से मौत हो गई है। घटना सुबह का बताई जा रही है कई घंटे चले रेस्क्यू के बाद ड्राइवर के शव को कुएं से बाहर निकाला गया है। मिली जानकारी के अनुसार ढोलपुरा गांव में पंकज भील टैंकर लेकर सरपंच भोपाल अहीर के कुए पर पंचायत के लिए पेड़ पौधों को पानी पिलाने और कृषि कार्य के लिए पानी लेने पहुंचा था। इस दौरान ट्रैक्टर टैंकर सहित कुएं में जा गिरा। हादसे के दौरान कोई मौजूद नहीं था जैसे ही घटना के बारे में ग्राम वासियों को जानकारी मिली तो बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए और पुलिस सहित प्रशासन को सूचित किया गया जिसके बाद रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची ट्रैक्टर और टैंकर को क्रेन से बाहर निकाला गया। रेस्क्यू टीम द्वारा तकरीबन 1:30 बजे के लगभग ड्राइवर के शव को बाहर निकाला गया। शव को पीएम के लिए नीमच जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया। बताया जा रहा है कि कुआं काफी गहरा होने के चलते रेस्क्यू मे कई घंटे लगे और तीन मोटर पंप लगाकर पानी को निकाला गया।