जावद। जावद नगर में शासकीय जमीनों पर कई अवैध कब्जे अतिक्रमणकर्ता द्वारा कर रखे हैं। नगर परिषद की उदासीनता के चलते हैं इन अवैध कब्जों पर धीरे-धीरे अतिक्रमणकर्ता पक्का निर्माण कर लेते हैं। ऐसा ही एक मामला जावद नगर के जिला सरकारी बैंक के पास बावल रोड पर देखने में आया है। जहां नगर परिषद की शासकीय दुकानें निर्मित है। उनके पास ही में एक अतिक्रमणकर्ता द्वारा शासकीय जमीन पर पत्थर की एक कच्ची बाउंड्री बनाकर कब्जा कर रखा था। जिस पर अब वह पक्के निर्माण की तैयारी में है।
बताया जा रहा है कि उक्त अतिक्रमणकर्ता राजनीति में भी सक्रिय है, जिसके चलते वहां रातों रात नीव खोदकर नीव भराई का कार्य अतिक्रमणकर्ता द्वारा प्रारंभ कर दिया गया और रातों-रात नीव भरने का कार्य पूर्ण भी कर लिया गया। इसकी जानकारी के लिए मुख्य नगर परिषद अधिकारी जगजीवन शर्मा से संपर्क किया जगजीवन शर्मा ने इस विषय पर कहा कि मुझे इसकी जानकारी नहीं है, फिर भी यहां पर किसी के द्वारा निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया है तो उसे बंद करने के लिए निर्देश दिए गए हैं।
अगर उक्त भूमि किसी व्यक्ति विशेष की निजी है तो वह उक्त भूमि के दस्तावेज नगर परिषद कार्यालय में प्रस्तुत करें, अगर किसी व्यक्ति के द्वारा नगर परिषद कार्यालय में भूमि को लेकर दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए जाते हैं तो उक्त भूमि नगर परिषद की होकर शासकीय मानी जाएगी। वहीं उक्त भूमि को लेकर लोगों का कहना है कि यह जमीन शासकीय भूमि है।

इनका कहना है –
‘उक्त व्यक्ति को नगर परिषद द्वारा नोटिस भेज दिया गया है यदि वह जमीन उसकी स्वयं की है तो शाम- सुबह में आकर नगर परिषद में उक्त जमीन के कागज प्रस्तुत करें और अनुमति लेकर कार्य करे। – सोहन माली, अध्यक्ष नगर परिषद जावद

‘उक्त जानकारी मुझे नहीं थी, आपके द्वारा जानकारी प्राप्त हुई है जल्द से जल्द इस मामले को दिखावाती हूं।- शिवानी गर्ग, एसडीएम, जावद