31 मई 2023

जावद// प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय श्री वीरेंद्र कुमार सखलेचा की 24वीं पुण्यतिथि पर जावद में उनके समाधि स्थल कर्मभूमि पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम एवं विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए इसके पश्चात जावद के खोर दरवाजा स्थित स्वर्गीय श्री सखलेचा की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस दौरान मंत्री श्री सखलेचा ने कहा कि मध्य प्रदेश के लोकप्रिय जननायक, पूर्व मुख्यमंत्री, परम् पूज्यनीय पिताजी श्रद्धेय श्री वीरेंद्र कुमार सखलेचा जी की पुण्यतिथि पर उनके चरणों में सादर नमन करता हूं। उन्होंने कहा कि पूज्य पिताजी के सद्कर्मों, सन्मार्ग एवं आदर्शों पर चलकर जनसेवा के पुनीत कार्यों के माध्यम से जावद विधानसभा के साथ ही पूरे प्रदेश के विकास में निरंतर कार्यरत रहना ही हमारा प्रमुख ध्येय है। इस मौके पर नीमच के विधायक श्री दिलीप सिंह परिहार, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री महेंद्र भटनागरभाजपा जिलाध्यक्ष श्री पवन पाटीदार, भाजपा जिला महामंत्री श्री अशोक विक्रम सोनी, भाजपा उपाध्यक्ष श्री श्याम काबरा, श्री हेजराज सिंह शक्‍तावत, नीमच के पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्री राकेश पप्पू जैन, , श्री वीरेंद्र पाटीदार, मंडल अध्यक्ष श्री सचिन गोखरू, श्री अर्जुन माली, श्री जसवंत बंजारा, श्री गोपाल धाकड़, जिला पंचायत उपाध्‍यक्ष प्रतिनिधि श्री शंभुलाल धाकड़, सभी नगर परिषदों के अध्यक्षगण सहित अन्य जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिक एवं बड़ी संख्या में क्षेत्रवासियों ने दो मिनट का मौन धारण कर, पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय श्री वीरेंद्र कुमार सखलेचा को श्रद्धांजलि अर्पित की।

कुशल प्रशासक थे स्‍व.श्री वीरेन्‍द्र कुमार सखलेचा

ज्ञातव्‍य हो, कि पूर्व मुख्‍यमंत्री स्‍व.श्री वीरेन्‍द्रकुमार सखलेचा का जन्‍म नीमच जिले के जावद नगर में 4 मार्च 1930 को श्री केशरीमल जी सखलेचा के यहां हुआ। प्रांरभिक शिक्षा के बाद उन्‍होने स्‍नातक कर, वकालत की डिग्री पास की। बडे साहब के नाम से सुप्रसिद्ध स्‍व.श्री सखलेचा जावद विधानसभा क्षेत्र से 1962 से 1967 तक विधानसभा में विरोधी दल के नेता रहे। वे वर्ष 1962-63 एवं 64 तक लोक लेखा समिति के सभापति रहे। उन्होंने 31 जुलाई 1967 को प्रदेश के उप मुख्‍यमंत्री के पद की शपथ ली और मार्च 1969 तक उप मुख्‍यमंत्री रहे। वे 1972 में राज्‍यसभा के सदस्‍य निर्वाचित हुए।  स्‍व. श्री वीरेन्‍द्र कुमार सखलेचा 18 जनवरी 1978 से 19 जनवरी 1980 तक प्रदेश के मुख्‍यमंत्री रहे। 31 मई 1999 को हृदय घात से उनका भोपाल में निधन हुआ। उनकी धर्मपत्नि श्रीमती चेतनदेवी सखलेचा एवं उनके चार सुपुत्र है। स्‍व.श्री सखलेचा के सुपुत्र श्री ओमप्रकाश सखलेचा, वर्तमान में म.प्र.के एमएसएमई मंत्री हैं।