नीमच द्वारा सन्तशाला भवन झांतला पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 151 यूनिट रक्तदान हुआ,रक्त संग्रह भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी नीमच द्वारा किया गया। शिविर के आरंभ में डॉ.जगदीशचंद्र धाकड़ ने प्रथम रक्तदान किया,गर्मी का मौसम होने पर भी युवाओं का शिविर में काफी उत्साह देखा गया। रक्तदान करने वाले प्रत्येक रक्तवीर को एक विशेष उपहार देकर सम्मानित किया गया।
शिविर में उम्मेदपुरा, झांतला,गुलसरी,शेहनातलाई,चौकड़ी,पिपरवा,मोटियार्डा,धनगांव,थडोद, आलोरी,महूपुरा,मानपुरा,नेराल,डाबड़ा,खेड़ा भनगोता,उमर, मुवादा, हाथीपुरा,सिंगोली, फुसरिया, पटियाल,बहोड़ा, जेतपुर,कदवासा,बनेडिया,सलोदा, बरड़ावदा,कांकरिया तलाई,अनेड़,कबरिया,कछाला,पिपलिखेड़ा, मनोहरपुरा, डुंगरिया, किशनपुरा,मेघपुरा चौहान, मेघपुरा गोड़,रेतपुरा,लवां,हरिपुरा,मेघनिवास आदि गावों के रक्तवीरो के रक्तदान किया। वही शिविर में डॉ.जगदीशचंद्र धाकड़,नानालाल,गोपाल,रामचन्द्र,घनश्याम,अभिषेक,आदित्य,सुनील,नंदकिशोर,संजय महावीर बैरागी,व टीम जीवनदाता से सोनु धाकड़,गोपाल,सुरेश,विशाल, चुन्नीलाल,बाबूलाल, मुकेश,खेमराज,लीलाशंकर,नेमीचंद,जगदीश,अनिल,सुनील,कैलाश,छीतर आदि सदस्य मौजूद रहे जिन्होंने शिविर में अपनी सेवाएं दी और सभी रक्तवीरो का आभार व्यक्त किया।