नीमच। यह खबर किसान भाइयों के लिए काम की है। नीमच कृषि उपज मंडी 19 दिन में सिर्फ 6 दिन ही खुली रहेगी। मंडी में 13 दिन अवकाश रहेगा। आज  मंगलवार 28 मार्च को मंडी में नीलामी होगी। इसके बाद बुधवार 29 मार्च से लेकर 3 अप्रैल तक लगातार अवकाश रहेगा। 6 दिन अवकाश रहेगा। 29 को महाअष्‍टमी  तो वही 30 मार्च को नवमी, 31 को वार्षिक लेखा-बंदी होने से अवकाश रहेगा। इसी तरह 1 अप्रैल को बैंक अवकाश, 2 को रविवार, 3 को महावीर जयंती का अवकाश रहेगा।