नीमच मालवा की वैष्णोदेवी भादवा माता के दरबार में चेत्र नवरात्रि मेले का मुख्य आकर्षण महाष्टमी का विशेष  हवन होता है । जो विद्वान  ब्राह्मण पंडितों के द्वारा विधिवत रूप से 29 मार्च बुधवार को पूजा अर्चना के बाद रात्रि के 10:30 बजे से प्रारंभ हो जाएगा इसी अनुरूप यहां पर विशेष हवन  पूजन भी मुख्य यजमान के द्वारा शुरू करवाएंगे। महा अष्टमी हवन का विशेष पूजा अर्चना करने के साथ ही यज्ञ मंडप में हवन प्रारंभ हो जाएगा।  इसी प्रकार से मां भादवा के दरबार में बड़ी ही आस्था के साथ दूर दराज से भक्तजन मां भादवा की चौखट पर मत्था  टेक आशीर्वाद लेंगे।  इसमें हवन  में मुख्य रूप से जिला कलेक्टर,मयंक अग्रवाल, एसडीएम ममता खेड़ा तहसीलदार क्षेत्रीय विधायक जिला पंचायत अध्यक्ष जनपद अध्यक्ष सदस्य ग्राम पंचायत सरपंच सचिव समाजसेवी भी अपनी सेवाएं माता के दरबार में देंगे।  इस प्रकार से पूर्णाहुति ब्रह्म मुहूर्त समय में दी जाएगी। इसके पश्चात महा आरती के साथ में यह नवरात्रि मेले का समापन  हो जाएगा।