जीरन। जीरण क्षेत्र में खनन माफिया का आतंक जमकर बोल रहा हैं। जीरन थानांतर्गत ग्राम चेनपुरा,गुड़ला,पावड़ा,कल्याणपुरा,जामनगर सहित लगभग आधा दर्जन से अधिक गांवो के रहवासी दहशत में जीने को मजबूर हो रहे है। उस पर चीताखेड़ा पुलिस चौकी के जिम्मेदार पुलिस अधिकारी की सरपरस्ती से इस खनन माफिया के हौंसले बुलंद हो रहे है। शनिवार रात 9 बजे खनन माफिया ने अपने गुंडों के साथ मिलकर जिस तरह से दहशतगर्दी फैलाई उसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने रविवार सुबह जीरन थाने पहुंचकर थाने का घेराव कर न्याय की गुहार लगाई। दो दिन पूर्व शुक्रवार की रात को खनन माफिया किशोर पाटीदार ने अपने गुंडों के दम पर प्रकाश मीणा का अपहरण कर मारपीट की गई हैं । जब इसकी खबर स्थानीय ग्रामीणजनों को मिली तो आज रविवार को ग्रामीणों ने जीरन थाने का घेराव कर आरोपीयों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई हैं। दर असल शुक्रवार को चेनपुरा में मिट्टी के ट्रैक्टर निकल रहे थे। टैक्टर में लगे साउंड की आवाज को धीमी करने के लिए प्रकाश मीणा ने ट्रेक्टर के ड्राइवर को कहा,यह बात खनन माफ़िया के गुंडों को इतनी नागवार गुजरी की उन्होंने पहले तो प्रकाश मीणा के परिवार को डराया और धमकाया और फिर रात को करीब 9 बजे खनिज माफिया स्कार्पियो में सवार होकर आए और खेत पर काम कर रहे प्रकाश मीणा को खनन माफ़िया किशोर पाटीदार और उसके गुंडों ने अपहरण कर जंगल की तरफ ले गए और उसके साथ मारपीट की, तभी ग्रामीणों की गाड़ियां आते देख प्रकाश मीणा को जंगल में ही लहूलुहान हालत में छोड़कर वहा से भाग गए। इतने पर भी इन गुंडों का मन नही माना और चीताखेड़ा चौकी पहुंच कर खुद ही फरियादी बनकर प्रकाश मीणा पर मारपीट का मामला दर्ज करवा दिया। वहीं लहूलुहान हालत में प्रकाश मीणा जब रिपोर्ट दर्ज करने पहुंचे तो उसका मेडिकल करवाने के बजाय उसे अपराधी बनाकर बैठा दिया। रविवार सुबह ग्रामीणों को जब यह जानकारी लगी तो उनका आक्रोश भड़क गया। बड़ी संख्या में ग्राम चेनपुरा सहित आसपास के ग्रामीण जीरन थाने पहुंचे और न्याय की गुहार लगाई। जिस पर थाना प्रभारी मनोज सिंह जादोन ने निष्पक्ष कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।