
नीमच नगर पालिका परिषद कार्यालय के ठीक सामने नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के स्वागत में लगे होर्डिंग बीच रास्ते में गिर रहे हैं। यह होर्डिंग जो आप तस्वीरों में देख पा रहे हैं। यह नगर पालिका की नाक के नीचे गिरा हुआ है। काफी देर से गिरे हुए इन होर्डिंग्स को चोपड़ा परिवार द्वारा लगाया गया है। इन होर्डिंग्स की वजह से आवागमान करने वालों वाहन चालकों को भी असुविधा हो रही है। पूरा नगर पालिका का अमला सामने है। अधिकारी-कर्मचारी भी यहां से गुजर रहे हैं। लेकिन कोई भी बीच रास्ते में पड़े इस होर्डिंग को उठाने की ज़हमत नहीं कर रहा है।