मनासा। किसानों को केन्द्र की मोदी सरकार फसलों की एमएसपी देने की बजाए उन पर पुलिस और शासन के माध्यम से अत्याचार कर रही है। सरकार इस मसले पर किसानों से बात तक नहीं करना चाहती है। केन्द्र की मोदी सरकार तानाशाही हो गई है,वहीं प्रदेश की भाजपा सरकार ने समर्थन मूल्य पर गेंहू की खरीदी पर किसानों को 2750 देने का वादा कर मुकर गई है। कांग्रेस किसानों के समर्थन में उनके साथ खड़ी है और सरकार जब तक किसानों की एमएसपी की मांग को पूरा नहीं करती,तब तक कांग्रेस सड़क से लेकर सदन तक लड़ाई लड़ेगी। यह बात बाल कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष चंद्रशेखर पालीवाल ने कही। वे किसानों के समर्थन में प्रदेश कांग्रेस के निर्देश पर किसानों के समर्थन में कृषि उपज मंडी के बाहर आयोजित – धरना प्रदर्शन में बोल रहे थे। किसान कांग्रेस द्वारा आयोजित धरना प्रदर्शन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केन्द्र और प्रदेश की भाजपा सरकार को किसान विरोधी बताते हुए आक्रोश व्यक्त किया। धरने को किसान कांग्रेस अध्यक्ष सुरेश धनगर व कुकडेश्वर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कैलाश राठौर ने भी सम्बोधित किया। धरने में रामपुरा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राजू गरासिया,कुकडेश्वर नगर कांग्रेस अध्यक्ष नंदलाल मालवीय,युवा कांग्रेस पूर्व किसान कांग्रेस अध्यक्ष ओम रावत,सेवादल पूर्व अध्यक्ष राधेश्याम मालवीय, पूर्व सरपंच सूरजमल अम्बाराम पाटीदार,जनपद सदस्य राजाराम रावत, सम्पत बंजारा,अशोक गुर्जर,रामप्रसाद धनगर,महासचिव हिम्मत सिंह चंद्रावत,इमरान खान उपस्थित थे। कांग्रेस कार्यकर्ता एमएसपी और समर्थन मूल्य 2750 देने की मांग को लेकर रैली के रूप में ज्ञापन देने कृषि उपज मंडी में पहुँचे,जहाँ पर राज्यपाल के नाम तहसीलदार बीके मकवाना को ज्ञापन दिया। ज्ञापन का वाचन किसान कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुरेश धनगर ने किया और आभार ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कुकडेश्वर ब्लॉक कांग्रेस
मनासा में कांग्रेस ने किसानों के समर्थन में कृषि उपज मंडी के बाहर दिया धरना,सरकार पर लगाए आरोप
Related Posts
गोकुल धाम वासी समस्याओं को लेकर मिले जनप्रतिनिधियो से अपनी समस्या क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के सामने रखी
गोकुल धाम वासी समस्याओं को लेकर मिले जनप्रतिनिधियो से नीमच / ग्राम पंचायत धनेरिया कलां के अंतर्गत आने वाली गोकुल धाम कॉलोनी वासी लम्बे समय से मूलभूत सुविधाओं से वांछित…
Materialise Magics 28.0.1.41 Download 2025 Version
Free Download Magic Magics for Windows PC This is a versatile, leading industrial data preparation and S /p> Magic materialization of Magic for a new version of the Magics Magics…