नीमच। जिला मुख्यालय से सटे ग्राम कनावटी में महिलाओं को झांसे में लेकर उनके साथ धोखाधड़ी करने का एक बड़ा मामला सामने आया है। समूह लोन खुलवाने की बात कहकर बारी-बारी से महिलाओं से रूपये ऐठे गए, और वह अपने झांसे में लेने वाली यहीं महिला लाखों रूपये लेकर गांव छोड़ फरार हो गई, अब यह पूरा मामला जिला कलेक्टर और पुलिस तक भी पहुंचा है। दरसअल, ग्राम कनावटी निवासी महिलाएं बड़ी संख्या में मंगलवार को जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंची। यहां जनसुनवाई में इन्होंने एक ज्ञापन जिला कलेक्टर दिनेश जैन के नाम सौंपा। फिर यहीं ज्ञापन लेकर गांव की महिलाएं थाने भी पहुंची। ज्ञापन में महिलाओं ने बताया कि, प्रार्थीगण शरीफन बी पति रूस्तम अली, तरन्नुम पति अनवर, शकीला पति जमील शाहीन पति मुस्तफा, पूजा पति विनोद नायक और भारती पति संतोष कुण्ड सभी ग्राम कनावटी के निवासी है। गांव में ही सुल्ताना बी पति शहजाद पठान नामक महिला किराये के मकान में रहती है। उक्त महिला ने अपने आपको बैंक की जानकार बताकर हम सभी को विश्वास में लिया, और समूह लोन दिलाने की बात कहीं।फिर विश्वास में आकर सुल्ताना ने शरीफन के नाम से एक 30 हजार एवं दुसरा 35 हजार का समूह लोन, तरन्नुम के नाम से एक 30 हजार एवं दुसरा 1 लाख 25 हजार का समूह लोन, शकिला के नाम से एक 60 हजार, दुसरा 50 हजार एवं तीसरा 25 हजार का समूह लोन, शाहिन के नाम से एक 60 हजार एवं दुसरा 50 हजार का समूह लोन, पूजा के नाम से एक 75 हजार एवं दुसरा 25 हजार का समूह लोन और भारती के नाम से 1 लाख रूपए का (कुल 5 लाख रुपए से ज्यादा का) समूह लोन निकलवाया। ऐसा करने के लिए सुल्ताना बी उसके घर पर ही एक मीटिंग लेती थी, और सारी कार्यवाही करती थी। ज्ञापन में महिलाओं ने यह भी बताया कि, जिसके बाद इन महिलाओं को जानकारी मिली कि, इनके नाम से जो लोन लिये है, वह सारे रूपये सुल्ताना ने प्राप्त कर लिये है। साथ ही कनावटी निवासी ही जाहिदा के 60 हजार, 40 हजार, 30 हजार और 30 हजार के कुल चार लोन, नाजनीन के 40 हजार एवं 35 हजार कुल दो, कला के नाम से 45 हजार, नफीसा के नाम से 30 हजार एवं 30 हजार के दो और तुलसी के नाम से 50 हजार के समूह लोन सहित अन्य लोगों के समूह लोन भी निकलवाएं। यह सभी राशि सुल्ताना बी ने अपने पास रखी, और हमें कोई रूपया नहीं मिला। उससे बोलने पर वह विश्वास दिलाती रही कि, रूपये दें देगी, लेकिन सोमवार की रात वह अपने पिता मोहम्मद हुसैन, भाई रफीक व भाभी कायनात के साथ आई और घर का सामान साथ लेकर जाने लगी। जब महिलाओं को इस बात की जानकारी लगी, तो सबने कहा कि, कहां जा रही हो, तो सुल्ताना ने कहां, कि मैं अपने पिता के यहां जा रही हूं… इस पर सभी महिलाओं ने रूपये देने की बात कहीं। जिसके बाद सुल्ताना ने कहां, कि मुझे तो तुम सब गांव वालों को बेवकूफ बनाकर रूपये लेने थे, जो मेने कर दिया है, और अब कोई रूपये नहीं है, अब बैंक जाने और तुम जानों व धमकी दी, कि पुलिस में रिपोर्ट की तो अच्छा नहीं होगा। मेरी पहचान उपर तक है, और मेरा गिरोह है, और तुम सबको झूठे मुकदमें में फंसा दूंगी। जिसके बाद महिलाओं के साथ यह सभी गाली गलोच करने लगे और धक्का मुक्की भी  की।

ज्ञापन में यह भी बताया कि, जानकारी मिली है कि, सुल्ताना बी पहले भी मंदसौर में ऐसी घटना कारित कर चुकी है, और लोगों के रूपये हड़प चुकी है। सुलताना बी का पति शहजाद सऊदी अरब रहता है, और वहां पर यह जा रही है। उसका भाई रफीक व भाभी कायनात भी सऊदी अरब जा रहे है। यदि इनके खिलाफ कार्यवाही नहीं की गई  और रोका नहीं गया, तो यह रूपये लेकर देश छोड़कर भाग जाएगी, और हम गरीब लोग बर्बाद हो जायेंगे, भुखे मर जावेंगे, बैंको के लोन जो उसने लिये है, हमारे को घर बेचकर भरने पड़ेंगे।

इन सभी पीड़ित महिलाओं ने जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई है कि, सुल्ताला बी पति शहजाद पठान, पिता मोहम्मद हुसैन, भाई रफीक और भाभी कायनात निवासी कनावटी व हा.म रिसाला मस्जिद, तय्यबी स्कूल के पास के खिलाफ धोखाधड़ी सहित वैधानिक प्रकरण दर्ज कराएं जाएं, और देश छोड़ने से पहले गिरफ्तार कर हमारी राशि दिलाई जाएं। महिलाओं की और से ज्ञापन देने के बाद मामले के संबंध में जिला प्रशासन के संबंधित अधिकारी और पुलिस अपने इस पूरे मामले की जांच करेगी। जिसके बाद ही पूरे मामले का खुलासा और सच सामने आएगा। 

 

Related Posts

गोकुल धाम वासी समस्याओं को लेकर मिले जनप्रतिनिधियो से अपनी समस्या क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के सामने रखी

गोकुल धाम वासी समस्याओं को लेकर मिले जनप्रतिनिधियो से नीमच / ग्राम पंचायत धनेरिया कलां के अंतर्गत आने वाली गोकुल धाम कॉलोनी वासी लम्बे समय से मूलभूत सुविधाओं से वांछित…

Materialise Magics 28.0.1.41 Download 2025 Version

Free Download Magic Magics for Windows PC This is a versatile, leading industrial data preparation and S /p> Magic materialization of Magic for a new version of the Magics Magics…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *