नीमच। वार्ड नं. 08 के अंतर्गत आने वाले क्लासिक क्राउन कॉलोनी व त्रिमूर्ति नगर के बीच स्थित खेल मैदान परिसर में बने मॉ शीतला माता मंदिर परिसर में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी धूमधाम के साथ होलिका दहन किया जायेगा। उक्त जानकारी देते हुए आयोजक मण्डल के प्रमुख गोपालसिंह सिसोदिया ने बताया कि इस वर्ष भी दिनांक 24 मार्च को शुभ मूहर्त में विधिवत पूजा अर्चना के बाद होलिका दहन किया जायेगा। जिसकी तैयारियां प्रारंभ हो चुकी है।