
निंबाहेड़ा/ मदर्स एण्ड वुल्फ क्रिकेट क्लब के तत्वाधान में नगर के महाविद्यालय स्थित खेल मैदान में आयोजित पांच दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे दिन का पहला मुकाबला डॉ.कलाम एजुकेशनल एण्ड वेलफेयर सोसायटी के मुख्य संरक्षक डॉ.जे.एम.जैन के मुख्य आतिथ्य में एवं समाजसेवी सीके ग्रुप के डायरेक्टर वसीम खान की अध्यक्षता में व यदुपति सिंघानिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलोजी के प्राचार्य के.एल.जोशी, सोसायटी अध्यक्ष भेरूलाल टांक,संस्थापक अशरफ मेव,रत्नेश काबरा, मनोहर माली,मोहम्मद अली मंसूरी आदि के विशिष्ठ आतिथ्य में खेला गया।अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। आयोजन समिति द्वारा अतिथियों का उपरना पहनाकर स्वागत किया गया।पांच दिवसीय प्रतियोगिता के दूसरे दिन पहला मुकाबला डेरिंग क्रिकेट क्लब निंबाहेड़ा वर्सेज स्पोर्ट्स इलेवन निंबाहेड़ा के मध्य खेला गया जिसमें डेरिंग क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में 154 रन का लक्ष्य रखा जिसके जवाब में स्पोर्ट्स इलेवन निंबाहेड़ा 10 ओवर में 7 विकेट खोकर 111 रन ही बना सकी जिसके चलते डेरिंग क्लब निंबाहेड़ा ने 43 रन से जीत दर्ज की। मेन ऑफ द मैच डेरिंग क्रिकेट क्लब अनिल बोडाना रहे जिन्होंने 22 गेंद पर 62 रन की शानदार पारी खेली। इसी क्रम में अगला मुकाबला मदर्स क्रिकेट क्लब वर्सेज ईगल स्टार के मध्य खेला गया जिसमें मदर्स क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 8 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 117 रन का लक्ष्य रखा। जिसमें मदर्स क्रिकेट क्लब के समीर अली ने 8 गेंदों पर 34 रन की शानदार पारी खेली। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी ईगल स्टार निर्धारित 8 ओवर में 87 रन ही बना सकी जिसके चलते मदर्स क्रिकेट क्लब ने यह मैच 30 रन से जीत लिया। आज का तीसरा और टूर्नामेंट का दूसरा क्वाटर फाइनल मैच मदर्स क्रिकेट क्लब और डीरिंग क्रिकेट क्लब के मध्य खेला गया जिस में मदर्स क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 8 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 132 का विशाल स्कोर खड़ा किया। मदर्स क्रिकेट क्लब के शशांक शर्मा ने 19 बोल पर 60 रन बनाए। तो वही जवाबी पारी में डेरिंग क्रिकेट क्लब ने निर्धारित 8 ओवर में मात्र 47 रन ही बना पाई। दूसरे क्वाटर फाइनल मैच का मेन ऑफ द मैच शशांक शर्मा रहे। वही प्लेयर ऑफ द मैच समीर अली रहे। इस अवसर पर आयोजन समिति के शकील अहमद,इमरान खान,अरकम खान, सोहैल खान, सोहैल अंसारी, अवेज खान,साहिल खान, बाला,जाहिद पामना आदि सहित बड़ी संख्या में खेलप्रेमी व दर्शकगण उपस्थित रहे।_