नीमच। शहर सहित जिलेभर में बेमौसम बारिश हो रही है। जिला मुख्यालय पर भी सुबह हुई बारिश के बूंदा बांदी के साथ बारिश शुरू हुई तो वही बेमोस्म बारिश से मौसम ठंडा हो गया हैं कभी धूप तो कभी छाव हैं। बेमौसम बारिश ने किसानों की टेंशन बढ़ा दी हैं। विशेष कर अफीम के किसानों इन दिनों टेंशन में आ गए हैं। इन दिनों खेतों में अफीम की फसल खड़ी हुई हैं । साथ ही अन्य फसलों इन दिनों किसानों के खेतों में खड़ी हुई हैं। ऐसे में किसानों को भारी नुकसान होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता हैं।