नीमच। पुलिस ने गोलिकाण्ड घटना में फरार मास्टर माइंड आरोपी अर्पित ऊर्फ लक्की सिंहल के ऊपर 10 हजार का ईनाम घोषित किया था जिसे बढ़ाकर 20 हजार कर दिया है। संभावना है कि पुलिस शीघ्र ही लक्की को गिरफ्तार कर लेगी।