मनासा। सार्वजनिक सुलभ शौचालय के पास चल रहा था सट्टा कुकडेश्वर पुलिस ने की कार्यवाही । पुलिस थाना कुकडेश्वर को मुखबिर द्वारा सुचना मिली थी की सार्वजनिक सुलभ शौचालय के पास सट्टा लगवाया जा रहा है । सुचना पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए मौके पर पहुंच एक व्यक्ति को रूपए लेकर कागज में कुछ लिखते देखा | पुलिस जब आरोपी को पकने आगे बड़ी तो पुलिस को आता देख आरोपी भागने लगा, जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया व उसका नाम, पता पूछने पर उसने अपना नाम सुरेन्द्र उर्फ भाऊ पिता निर्मल मालवीय उम्र 29 साल निवासी पुलिस थाने के पीछे कुकडेश्वर का रहने वाला बताया। आरोपी सुरेन्द्र को अपराध धारा 4 (क) सट्टा अधिनियम का पाया जाने व कब्जे से एक सट्टा अंक लिखी पर्ची, 805 रूपये नगदी, जप्त कर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।