विधानसभा चुनाव को लेकर बेगूं में मंगलवार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने रोड शो किया। उन्होंने भाजपा के प्रत्याशी डॉ.सुरेश धाकड़ के समर्थन में जनसंपर्क किया। रथ पर सवार होकर आए जोशी और धाकड़ का पुराने बस स्टैंड पर कार्यकताओं ने जेसीबी पर चढ़कर पुष्प वर्षा से स्वागत किया। चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार बेगूं पहुंचे। ढोल नगाड़ों और डीजे के साथ उनका जोरदार स्वागत किया गया। लालबाई फूलबाई चौक में विश्व हिन्दू परिषद द्वारा जोशी और धाकड़ का स्वागत किया गया। रथ में सवार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने पार्टी प्रत्याशी डॉ.सुरेश धाकड़ के समर्थन में जनसंपर्क किया। इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष मिट्ठू लाल जाट भी मौजूद रहे।

यह पदाधिकारी रहे मौजूद

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी के रोड शो के दौरान कमलेंद्र सिंह हाड़ा, शंकर लाल कुमावत, तारावती धाकड़, लाभचंद धाकड़, कैलाश चन्द्र शर्मा, तेजमल बोहरा, मदन गोपाल धाकड़, दिलीप अग्रवाल, चन्द्र प्रकाश जोशी, शंकर लाल गुर्जर, पूजा सोनी, अंजू गुर्जर, रघुनाथ गुर्जर, मांगी लाल धाकड़, एडवोकेट शैलेन्द्र शर्मा, लालूराम कुमावत, निलेश चेचानी, जयदीप बिल्लू, राकेश ओझा, मुकेश खटीक, आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।