रामपुरा अंजुमन इस्लाम जमात के पूर्व सदर शेख जाहिद ओर आबिद अली सय्यद दोनो उमराह करने जा रहे है तो दोनों सदर के जुलूस में ऐतिहासिक चाहने वालो की भीड़ देखने को मिली सभी समाज के लोगो एवं जनप्रतिनिधियों ने बढ़ चढ़कर दोनो पूर्व सदर का जगह जगह पलक पावड़े बिछाकर सुवागत किया नगर में इस जुलूस में सदभावना भी देखने को मिली आपसी भाईचारे का एक अच्छा संदेश गया है ऐसा ही भाईचारा हमारे नगर में बना रहना चाइए नगर के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए दोनो पूर्व सदर ने जनता ने जो दिल खोल कर सुवागत किया