ये है जाबांज पुलिसकर्मी, जिन्होंने खुद की जान की परवाह किए बगैर बचाई दूसरे की जान, पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल ने किया सम्मान

मध्यप्रदेश के नीमच पुलिस विभाग में ऐसे पुलिस अधिकारी और कर्मचारी भी है, जो खुद की जान की परवाह किए बगैर जन सेवा में जुटे हुए है। हाल ही के दिनों में तीन पुलिसकर्मियों ने भीड के बीच से दूसरों की जान बचाई। इन तीनों पुलिसकर्मियों का बुधवार को पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल ने सम्मान किया।

ये है जाबांज पुलिसकर्मी—
कपिल मीना— कपिल मीना की कुछ दिन पूर्व नीमच के जिला अस्पताल में ड्यूटी थी। अचारी गांव की टीना मीणा की प्रसूति के बाद मौत हो गई थी। इस मामले में परिजन आक्रोशित हो गए। डॉक्टर को मारने के लिए दौड रहे थे, तभी ड्यूटी पर तैनात कपिल मीना ने परिजनों को समझाइश दी, इस दौरान एक बजुर्ग ने उन्हें थप्पड भी जड दिया था,​ किन्तु कपिल मीना ने डॉक्टर की जान बचाई।
मनोजसिंह चौहान और लोकपालसिंह— दोनों आरक्षक डीकेन चौकी में पदस्थ है। 25 नवंबर को दडौली गांव में कारूलाल भील की डंपर से कुचलने से मौत हो गई थी। इस घटना से ग्रामीण आक्रोशित हो गए थे। सोलर प्लांट पर काम करने वाला युवक चक्काजाम का वीडियो बना रहा था, भीड को लगा कि वह रोड कंपनी ​कर्मचारी है, उस पर भीड टूट पडी। तभी डयूटी पर तैनात आरक्षक लोकपाल और मनोजसिंह चौहान ने तत्परता दिखाई और भीड से युवक को निकाला तथा उसकी जान बचाई।