युवा समाजसेवी अरूल अशोक अरोरा पहुंचे माधवम हॉस्पिटल के शुभारंभ पर मनासा
मनासा अंचल के प्रसिद्ध युवा समाजसेवी अरूल अरोरा( बोस ) शनिवार को मनासा में नव निर्मित माधवम हॉस्पिटल के शुभारंभ के अवसर पर पहुंचे। मनासा विधायक अनिरूद्ध माधव मारू व डॉ. सर्वेश मारू ने उनका स्वागत किया। युवा समाजसेवी अरूल अरोरा ने अस्पताल की प्रगति, बेहतर सेवाओं और भविष्य की योजनाओं के लिए अपनी शुभेच्छा व्यक्त की।