रामपुरा नगर परिषद र की पूर्व पार्षद श्रीमती शाहिदा बी पति श्री इब्राहिम खान उस्ताद का आज सुबह अहमदाबाद में ईलाज के दौरान इंतकाल हो गया जिनका जनाजा उनके निवास स्थान मोहल्ला शेखपुरा हवेलीसाथ से आज शाम 5:00 बजे असर की नमाज के बाद सुपुर्द ए खाक के लिए ले जाया जाएगा जनाजे की नमाज मदरबाग छोटी कंधार की मस्जिद में अदा की जाएगी तथा हजरत नूर शाह वाली कब्रिस्तान में सुपुर्द ए खाक किया जाएगा गौरतलब है कि स्वर्गीय शाहिदा बी रामपुरा नगर परिषद में दो बार पार्षद रही है वार्ड नंबर 14 से पार्षद रहकर उन्होंने कई विकास कार्य करवाए हैं वहीं वार्ड नंबर 10 से पार्षद रहकर वार्ड के विकास में योगदान दिया है उनके पति श्री श्री इब्राहिम खान उस्ताद भी वार्ड नंबर 5 से पार्षद रहे हैं श्रीमती शाहिदा बी के निधन से रामपुरा नगर में शोक की व्याप्त है