नीमच। आज नीमच में यातायात थाना प्रभारी अमित सारस्वत एवं उनकी टीम द्वारा रेलवे सुरक्षा बल (RPF) टीआई, रेलवे स्टेशन प्रबंधक और ऑटो यूनियन अध्यक्ष के सहयोग से रेलवे स्टेशन की पार्किंग व्यवस्था को सुव्यवस्थित किया गया।

इस अवसर पर सभी वाहन चालकों को “राहावीर योजना” की जानकारी दी गई और ट्रैफिक नियमों का पालन करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए। अधिकारियों ने पार्किंग स्थल पर अनावश्यक भीड़भाड़ को कम करने और यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने हेतु जरूरी कदम उठाने पर जोर दिया।