नीमच।
स्थानीय निवासी एवं सक्रिय सामाजिक कार्यकर्ता श्री कन्हैयालाल पुरोहित को डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी राष्ट्रीय विचार मंच, नई दिल्ली द्वारा जिला अध्यक्ष – नीमच नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुशील कुमार जी सरावगी के अनुमोदन पर की गई है।
श्री कन्हैयालाल पुरोहित समाजसेवा के क्षेत्र में वर्षों से सक्रिय हैं और जनहित से जुड़े मुद्दों पर निरंतर कार्य कर रहे हैं। उनकी कर्मठता, सामाजिक समझ और संगठनात्मक क्षमता को देखते हुए संगठन ने उन्हें आगामी 3 वर्षों के लिए यह दायित्व सौंपा है।
इस नियुक्ति पत्र पर दिनांक 30 जुलाई 2025 से प्रभावशील आदेश जारी किया गया है। श्री पुरोहित को बधाई देने वालों का तांता लग गया है। क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं में इस खबर से हर्ष और उत्साह का माहौल है।
राष्ट्रीय महामंत्री श्री राहुल जी गोयल ने शुभकामनाएं देते हुए आशा जताई कि श्री पुरोहित संगठन की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य प्रभावशाली ढंग से करेंगे।
