रामपुरा कहार भोई समाज की गांधी सागर जलाशय कि सबसे अधिक मत्स्याखेट करने वाली नवीन आदर्श सहकारी समिति बरडीया के चुनाव हेतु वरिष्ठ सहकारिता निरीक्षक एवं निर्वाचन रिटेनिंग अधिकारी एस एल बामनिया ने आज निर्वाचन हेतु नियत समय पर शुक्रवार को बैठक बुलाई गई जिसमें कहार भोई समाज ने समाजीक एक झूठता का परिचय देते हुए।समाज के हित में आपसी ताल मेल से आपस में बात कर निर्विरोध निर्वाचन कराया गया । जिसमें समाज के वरिष्ठ रामचंद्र कचुमरीया को अध्यक्ष व कहार समाज के सक्रीय युवा नितेश मौर्य को उपाध्यक्ष नवनिर्वाचित घोषित किया गया। ईस अवसर पर सहकारी समिति के संचालन मण्डल के सभी सदस्यगणो व समाज के वरिष्ठ गणों द्वारा नवनिर्वाचित अध्यक्ष रामचंद्र कचुमरीया उपाध्यक्ष नितेश मौर्य को पुष्प माला व गुलाल लगा कर बधाईयां दी । वही समाज जनों ने चुने हुए सभी पदाधिकारियों से मच्छुवारो के हित के लिए हर सम्भव प्रयास करने व मच्छुआ के हक अधिकार कि लड़ाई लडने ।समाज एवं मच्छुवारो के हित को सर्वोपरि रखेगे कि उम्मीद सभी समिती सदस्यों ने करी। ईस मौके पर नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को कहार समाज के उस्ताद नानूराम चौहान दुधमल भोई हाडाखेडी समिती अध्यक्ष सत्यनारायण मौर्य बलराम चौहान दशरथ रेकवार अर्जुन मौर्य मंगल चौहान सत्यनारायण कोठारी अर्जुन मौर्य विशाल पंथी मोहनलाल करेल लोकेश करेल मदन कोठारी अर्जुन चौहान दिलीप कचुमरीया आदी ने बधाई शुभकामनाएं दी ।