रामपुरा (फ़िरोज़ गौरी) -:: नीमच जिला मुख्यालय से 60 किलो मीटर दूरी पर स्थित रामपुरा नगर में नाबालिग से हुए दुष्कर्म की घटना के विरोध में सर्व समाज ने नगर बंद का आह्वान किया था । घटना के बाद नगर में आक्रोश व्याप्त है, सोमवार को सर्व समाज के नेतृत्व में नगरवासियों ने एकजुट होकर प्रशासन के खिलाफ नाराज़गी जताई और दोषी को कठोर सजा देने की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने नगर के मध्य स्थित लालबाग में उपस्थित होकर मोन रैली के रुप में नगर के मुख्यमार्ग से होते हुए नगर के नया बस स्टैंड पर पहुंचकर तहसीलदार राजेश सोनी को ज्ञापन सौंपा, जिसमें आरोपियों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई और पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग की गई। मिली जानकारी के अनुसार, रामपुरा नगर में एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म की घटना सामने आई है। इस घटना से नगरवासियों में आक्रोश है और लोग दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। ज्ञापन सौंपने के बाद तहसीलदार श्री सोनी ने प्रदर्शनकारियों को आश्वासन दिया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए दोषी के खिलाफ निष्पक्ष जांच कर कानूनी कार्रवाई में कोई ढिलाई नहीं बरसी जाएगी। वहीं नगर बंद के कारण बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा और सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रहे। स्थानीय नागरिकों ने कहा कि जब तक पीड़िता को न्याय नहीं मिलेगा, तब तक उनका विरोध जारी रहेगा। सर्व समाज की चेतावनी सर्व समाज के प्रतिनिधियों ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र ही दोषी को गिरफ्तार कर कठोर दंड नहीं दिया गया, तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।