
नीमच। कलेक्टर हिमांशु चंद्रा के निर्देशन एव जिला आबकारी अधिकारी बी एल सिंगाड़ा के मार्गदर्शन में जिलेभर में अवैध मद्य निष्कर्षण व अवैध शराब के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है। आबकारी उपनिरीक्षक संजय कुमार कवारे इस अभियान के तहत आज दिनांक 29.08.2029 आबकारी दल ने सिंगोली वृत्त के ग्राम पांडुकुडी , किशनपुरा , नयापुराना , पिपरवा ,कवई आदि में दबिश दी। इस दौरान 10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई और 600 किलो से अधिक महुआ लहान मौके पर नष्ट कर मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धाराओं में 05 ज्ञात आरोपियों एवं 02 अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण कायम किए गए । उक्त कार्रवाई मे आबकारी आरक्षक निशा कुंवर, विजय सोलंकी, महेश गेहलोत , बलवंत भाटी का सराहनीय योगदान रहा । विशेष प्रवर्तन अभियान आगे भी जारी रहेगा।