
नीमच । अपर मुख्य सचिव जल संसाधन एवं उपाध्यक्ष म.प्र नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण तथा उज्जैन संभाग के प्रभारी अपर मुख्य सचिव डा. राजेश राजोरा ने रविवार को कलेक्ट्रोरेट सभाकक्ष नीमच में लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत प्रकाशित मतदाता जागरूकता गतिविधियों (स्वीप केलेन्डर) के केलेन्डर का विमोचन किया । इस मौके पर कलेक्टर दिनेश जैन,एसपी अंकित जायसवाल,स्वीप नोडल अधिकारी गुरूप्रसाद ,एडीएम लक्ष्मी गामड़ व अन्य अधिकारीगण उपस्थित थें। ए.सी.एस डॉ राजेश राजोरा ने कलेक्ट्रोरेट के मुख्य प्रवेश हाल में स्थापित किये गये मतदाता जागरूकता ”मस्कट“ का अनावरण भी किया ।