
नीमच,24 मार्च । ज्ञानोदय इंटरनेशनल स्कूल में प्राथमिक कक्षाओं के बच्चों ने उत्साहपूर्वक इको फैंडली होली मनाई। इस अवसर पर पूरा वातावरण रंगों के उत्सव से सराबोर हो गया । विद्यार्थियों ने सूखे गुलाल से इको फैंडली होली खेलकर अपनी प्रसन्नता व आनंद को अभिव्यक्त किया स्टॉफ ने भी उन्हें होली के ऐतिहासिक व सामाजिक महत्व की जानकारी देते हुए स्वयं भी इस कार्यक्रम में भाग लिया। वहीं छात्र छात्राओं द्वारा एक से बढ़कर एक नृत्य प्रस्तुत कर सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया। नन्हे मुन्ने बच्चों ने रंग-बिरंगे फूलों व रंगों से होली खेली। बच्चों ने होली के गीतों पर नृत्य कर समा बांधा। विद्यालय के प्राचार्य श्री सरिष जोश ने इस अवसर पर विद्यार्थियों को होली की हार्दिक शुभकामनाएँ देते हुए प्यार व सदभाव के बीच होली मनाने की अपील की। ज्ञानोदय इंटरनेशनल की निर्देशिका डॉ.गारिमा चौरसिया ने कहा कि पहले दिन होलिका दहन और दूसरे दिन होली खेली जाती है। इसमें सभी अपनी-अपनी टोलिया बनाकर एक दूसरे पर रंग गुलाल डालकर, गले मिलकर होली की शुभकानाएं देते हैं। सभी बच्चों को होली की जानकारी देते हुए रंगो को अनेकता में एकता का प्रतीक बताया। साथ ही उन्होंने सभी को होली की बधाई दी और हर्ष व्यक्त किया ।