
नीमच। नगर पंचायत परिषद सिंगोली मे मुख्य नगरपालिका अधिकारी का पद विगत कुछ दिनो से रिक्त चल रहा था इस पर नगरीय प्रशासन विभाग के आदेशानुसार रतनगढ़ के मुख्य नगर पालिका अधिकारी गिरीश शर्मा को सिंगोली नगर पंचायत परिषद का अतिरिक्त प्रभार दिया गया । जिस पर गिरीश शर्मा ने आज शुक्रवार दोपहर सिंगोली नगर पंचायत परिषद पहुंचकर नगर पंचायत परिषद के मुख्य नगर पालिका अधिकारी का कार्यभार ग्रहण किया इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष सुरेश चंद्र जैन भाया (बगडा) सीएमओ प्रभारी लेखापाल कपिल राजावत सहित नगर पंचायत परिषद कर्मचारी उपस्थित थे। श्री शर्मा के कार्यभार संभालने से नगर मे विकास कार्य को गति मिलेगी ज्ञात रहे नगर के अनेक कार्य स्वीकृत होकर निर्माण कार्य होने है। तथा इसके अलावा नगर की कई महत्वपूर्ण योजनाऐ बनाकर उनको धरातल पर आने की उम्मीद नगर वासियो मे जागी है।