नीमच-लोकसभा चुनाव के पूर्व महंगाई बेरोजगारी,गरीबी और भ्रष्टाचार के नाम पर खूब बढ़ चढ़ कर भाषणबाजी कर पूरे देश में नित्य नये तरीकों से जोर शोर से प्रचार-प्रसार कर जनता को अच्छे दिन लाने का सपना दिखाकर झूठ का सहारा लेकर सत्ता पर काबिज होकर मोदीजी के 10 वर्ष से सरकार चलाते हो गए है किन्तु महंगाई,बेरोजगारी व भ्रष्टाचार कम होने की जगह इसमें निरंतर बढ़ोतरी हो रही है व अब केन्द्र की मोदी सरकार इन सबसे बेखबर होकर मूकदर्शन बनी हुई है । मोदी सरकार द्वारा जनता को जन धन योजना के नाम बैंक मे खाते खुलवाने हेतु उन्हें प्रेरित कर धनवान बनाने के नाम पर जनता को गुमराह कर रही है जो इनके साथ सरासर नाइंसाफी है। उक्त वक्तव्य प्रेस नोट जारी करते हुए कांग्रेस जिला महामंत्री दुर्गाशंकर बोराना ने कहा कि केन्द्र की 10 वर्ष से मोदी शासन में महंगाई में वृद्धि हुई है बेरोजगारों को निराशा ही हाथ लगी है। भ्रष्टाचार का बोल बाला रहा है गरीबों के हित में ठोस कारगर कदम उठाने की बजाये उन्हें बैंक में खाता खलुवाने हेतु प्रेरित कर धनवान बनाने के नाम पर उनका मजाक उड़ाया जा रहा है बोराना ने कहा कि जिस धन जन की योजना का ढ़िढोरा पीटा जा रहा है उसकी वास्तविकता कुछ और ही है बोराना ने कहा क्या बैंक में खाता खुलवाने से देश धनवान बन जायेगा क्या उसके पास रोजगार का अभाव नहीं है क्या वे महंगाई की मार नही झेल रहे है फिर कहॉ से जनता के पास धन आयेगा।
जनता को गुमराह न करें-बोराना
Related Posts
रामपुरा.कृषि उपजमंडी में व्यापारी मस्त किसान पस्त*
रामपुरा नगर के पूर्व भाग में स्थित अनाज मंडी जो की खरबूजा बीज की मंडी के नाम से कई राज्यों में प्रसिद्ध है यहां कई राज्यों के किसान अपनी खरबूजा…
*गांधीसागर अभयारण्य को अपना नया घर बनाने के बाद चीतों को रास आ रही नीलगाय, हर दूसरे दिन कर रहे शिकार*
गांधीसागर अभयारण्य में हाल ही में स्थानांतरित किए गए चीतों ने यहां के जंगलों को न सिर्फ अपनाया है, बल्कि यहां के वन्यजीवों खासकर नीलगायों को अपने शिकार के…