नीमच। वित्तीय वर्ष 2024-25 हेतु कार्यालय कलेक्टर नीमच में अनुविभागीय अधिकारी तहसीलदार हेतु वाहन किराये पर लेने के लिए दर निर्धारित करने हेतु टैक्सी कोटे में अति.क्षेत्रिय परिवहन कार्यालय से रजिस्टर्ड वाहन महिन्द्रा बोलेरो अथवा समकक्ष(डीजल) मॉडल वर्ष 2022 का या उसके पश्चात का हो। किराये पर लेने हेतु सीलबंद निविदाएं फर्मो,व्यक्तियों से निर्धारित प्रपत्र में 20 मार्च 2024 को दोपहर एक बजे तक कार्यालय कलेक्टर नीमच में आंमत्रित की गई है। उक्त प्राप्त निविदाएं 21 मार्च 2024 को दोपहर पश्चात 4 बजे कार्यालय कलेक्टर नीमच में उपस्थित निविदाकारों के समक्ष खोली जावेगी। विस्तृत जानकारी कलेक्टोरेट नीमच की नाजीर शाखा से प्राप्त की जा सकती हैं।
वाहन किराये पर लेने निविदा आमंत्रित
Related Posts
*रामपुरा अंजुमन इस्लाम जमात के दो पूर्व सदर उमराह के लिए आज जुलूस के रूप में हुवे रामपुरा से रवाना* *वर्तमान सदर रहे पूरे कार्यक्रम से नदारद दोनो पूर्व सदर का नही किया इस्तकबाल* *नगर में इस बात की चर्चा जोरो शोरो से होने लगीं*
रामपुरा अंजुमन इस्लाम जमात के पूर्व सदर शेख जाहिद ओर आबिद अली सय्यद दोनो उमराह करने जा रहे है तो दोनों सदर के जुलूस में ऐतिहासिक चाहने वालो की…
#नीमच I अवैध मादक पदार्थ के धरपकड़ अभियान में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवल सिंह सिसौदिया के नेतृत्व में थाना कुकडेश्वर की टीम को 03.25 क्विंटल अवेध मादक पदार्थ गांजे के करीबन 15 हजार छोटे बडे हरे पोधे जप्त करने में सफलता मिली है।
#नीमच I अवैध मादक पदार्थ के धरपकड़ अभियान में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवल सिंह सिसौदिया के नेतृत्व में थाना कुकडेश्वर की टीम को 03.25 क्विंटल अवेध मादक पदार्थ गांजे के…
