नीमच । इंदिरा नगर वार्ड क्रमांक 7 के अंतर्गत सिद्धेश्वर महादेव मंदिर व भारत माता बगीचा इंदिरा नगर विस्तार में आज साय को 5:00 बजे अखिल भारतीय पोरवाल महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश पोरवाल क्षेत्रीय पार्षद श्रीमती सुमित्रा पोरवाल पार्षद दुर्गा लाल भील की उपस्थिति में इंटरलॉक टाइल्स का श्री गणेश किया गया इंदिरा नगर विस्तार वासियों की लंबे समय से मांग चली आ रही थी पेवर ब्लॉक लगाया जाए पार्षद श्रीमती सुमित्रा पोरवाल नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती स्वाति चोपड़ा सभापति मनोहर मोटवानी को पत्र लिखकर पेवर ब्लॉक लगाने की मांग की गई थी शहर विकास में नगर पालिका अध्यक्ष ने श्रीमती चोपड़ा ने इंजीनियर को निर्देश कर एस्टीमेट बनाने का आदेश दिया पी आई सी से 800000 की लागत से पेपर ब्लॉक लगाए जाने की मंजूरी प्रदान की गई क्षेत्र वासियों की उपस्थिति में आज साय को 5:00 बजे श्री गणेश किया गया इस अवसर पर वार्ड वासी भगत राम भट्ट आरएस दायमा अजय सिंह सिसोदिया संजय ढाबले जगदीश राठौर मुकेश कनेरिया अमर सिंह विमल भट्ट श्रीमती कमलाबाई श्रीमती मुन्नी बाई भट्ट श्रीमती ममता सोनी श्रीमती सुशीला खिंचावत श्रीमती कविता नागर की उपस्थिति में संपन्न हुआ ।