नीमच। सिंगोली पुलिस मुखबिर सूचना पर मंगलवार को कास्या-सिंगोली रोड पर पहुंची तो वहां पुलिस को ट्रक क्रमांक एमपी 45 जी 1222 खड़ी मिली जिसमें 12 केडे भरे थे और चालक फरार था। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ गौवंश प्रतिशोध अधिनियम की धारा 4, 6, 9, 11 (घ) व अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार पुलिस मुखबिर से सूचना मिली थी कि राजस्थान तरफ से एक ट्रक गौवंश भरकर आ रही है। पुलिस मुखबिर द्वारा बताये स्थान कास्या-सिंगोली रोड पर पहुंची तो पुलिस के पहुंचने से पहले की कास्या-सिंगोली स्थित घाटे पर गौवंश से भरी ट्रक छोड़कर फरार हो गया । पुलिस ने ट्रक जप्त कर गौवंश को गौशाला की सुपुर्दगी में सौंपा।