जावद। किसान आंदोलन के समर्थन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सोमवार दोपहर को एसडीएम कार्यालय पंहुचकर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया। ज्ञापन विधानसभा के ब्लाक सिंगोली, रतनगढ़ सहित क्षेत्र के कांग्रेसजनों ने किसानों के समर्थन में प्रदर्शन कर मप्र के राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन तहसीलदार यशपाल मुजालदे को सौंपा गया। ज्ञापन में प्रमुख रूप से किसानों के हितों में एमएसपी की गारंटी दिलाए जाने सहित विभिन्न मांगे पेरी करने का लेकर मांग की गई। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने केंद्र और प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस के दाम करने की मांग की। इस मौके पर  कांग्रेस नेता समंदर पटेल, तरूण बाहेती,विजय तिवारी,ओम राव,गोविंद सिंह,मनीष जैन,सुरेश शर्मा,शौकीन पटेल,रमेश ग्वाला,कमलेश पंचोली,दिलीप धाकड़, शांतिलाल जाड़ोतिया,सतीश नगला,महेश चौधरी,निलेश बैरागी, अशोक भाटी,गोपाल धाकड़,कमलेश धाकड़,पुरण चंदेल,अशोक कुमार राठौर,योगेश कुमार ओझा,नारायण सिंह चौहान,पारसमल संघवी,दिनेश पाटीदार,उदयराम प्रजापत सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन मौजूद रहे।