मनासा। जिले की सबसे बड़ी जनपद पंचायत मनासा जिसमे करीब 105 पंचायते हैं। जिसमें कुछ पंचायते बड़ी तो कुछ पंचायते छोटी भी शामिल है। केंद्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा ऐसी अनेकों योजना संचालित की जा रही हैं जिससे पंचायतो में अनेकों तरह के विकास कार्य हो रहे है। विधायक अनिरुद्ध माधव मारू द्वारा एक ऐसी सार्थक पहल या फिर कहा जाए की एक ऐसी योजना बनाई गई। जिसमे सभी समुदायों का ध्यान रखते हुए सार्वजनिक चपलाना, देवरी खवासा, दुधलाई, धार्मिक आयोजन या फिर निजी कार्यक्रम हो सके इस बात को ध्यान में रखते के हर स्तर के हुए समाज व्यक्ति के लिए हर मौसम में आयोजन करना सुलभ हो। इन्ही विचारों को ध्यान में रखते हुए ग्राम पंचायत नलखेड़ा, आमद, आँत्री माताजी, बख्तूनी, बर्डियाजागीर, भमोरी, भमेसर (ब्रहमपुरा),फोफलिया, हतुनिया, जालिनेर खिमला ब्लॉक, कुन्दवासा, पलासिया, फुलपुरा, पिपल्या सिघाड़िया, राजपुरा, साकरिया खेड़ी, सांडिया, टामोटी जैसे करीब 25 गाँवो में माधव मारू द्वारा विधायक सामुदायिक परिसर डोम का निर्माण 13 लाख 35 हजार की राशि (गौण खनिज मद) से करवाया गया। लगभग सभी गाँवो में ऐसे परिसर का निर्माण हो चुका है । ज्ञात हो कि गाँवो में आज के समय मे धर्मशालाओ की अव्यवस्था मुख्यरूप से देखने में आती है बेमौसम बरसात के समय सार्वजनिक कार्यक्रम हो या धार्मिक कार्यक्रम या फिर कोई निजी कार्यक्रम हो कार्यक्रम करने आमजन को अनेकों तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता था पर आज जब इन 25 गाँवो में डोम परिसर का निर्माण हुवा तो कही ना कही गाँव के आमजन को इस सुविधा से काफी फायदा मिल रहा है।
आखिर क्या कहा नलखेड़ा पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि ने विधायक मारू के कार्यकाल में
।
हुए विकास कार्यों को लेकर जब नवभारत टीम द्वारा ग्राम पंचायत नलखेड़ा के सरपंच प्रतिनिधि कमलेश मोड़ से बात की गई तो उनके द्वारा बताया गया कि विधायक द्वारा उनके गांव में विधायक सामुदायिक परिसर डोम का निर्माण करवाया गया है। अब गाँव के किसी भी व्यक्ति को अब किसी भी तरह के कार्यक्रम के लिए इदर उधर परेशान नही होना पड़ता है पहले बरसात के समय कार्यक्रम करने में बड़ी परेशानी हुवा करती थी पर अब डोम बनने से गाँव के लोगो को कार्यक्रम करने में काफी सुविधा हो रही है।
विधायक मारू द्वारा विधायक निधि से 05 लाख 87 हजार की राशि सीसी रोड बनवाने के लिए दी गई है। पेवर ब्लॉक के लिए 02 लाख 58 हजार की राशि विधायक निधि से दो गई है एवं अनेकों विकास कार्य भाजपा शासन में गाँव में हुए हैं।
