नीमच। कांग्रेस पार्टी ने मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनावी टिकिट को लेकर अब तक कोई पत्ते नहीं खोले हैं। संभावना जताई जा रही की श्राद्ध पक्ष के बाद नवरात्रि में कांग्रेस प्रत्याशियों की सूची जारी कर सकती हैं। राजनीतिक जानकारों की माने तो नीमच विधानसभा सीट से कांग्रेस पार्टी युवा चेहरे पर दांव लगा सकती हैं। जिसमें प्रमुख रूप से युवा नेता का भानु प्रताप सिंह का नाम आगे आ रहा हैं। दावेदारों की बात करें तो कांग्रेस पार्टी में कई दावेदार हैं। लेकिन कांग्रेस पार्टी किसी युवा चेहरे पर दांव लगा सकती हैं। नीमच सीट से कांग्रेस के प्रमुख दावेदारों के रूप से भानु प्रताप सिंह, तरुण बाहेती, उमराव सिंह गुर्जर, हरीश दुआ, और पूर्व विधायक नंदकिशोर पटेल के नाम दावेदारों की सूची में है, सम्भवतः इन्हीं नामों पर पार्टी हाईकमान के बीच गहरा मंथन फिलहाल चल रहा है, जहाँ किसी एक के नाम पर उम्मीदवारी की मोहर लग सकती है, कांग्रेस से युवा चेहरे भानु प्रताप सिंह दावेदारों की इस रेस में सबसे आगे बताए जा रहे है, बतादें की भाजपा विधायक दिलीप बापु की जीत के पिछे जो राजनैतिक फैक्टर राजपूत समुदाय का काम करता है, वही फैक्टर भानु प्रताप के आने से विभाजित होगा और तभी कांग्रेस की जीत की संभावनाये भी बनेगी ! ऐसे में युवा चेहरे पर कांग्रेस के दांव की जो संभावनाएं जताई जा रही है, उसके मद्देनजर भानु प्रताप टिकिट की पहली पंक्ति में नजर आते है, जहाँ आगे देखना होगा कि नीमच विधानसभा सीट से आखिर कांग्रेस किसके नाम पर अपनी मोहर लगाती है…! वहीं भाजपा से टिकिट के दावेदारों की बात करें तो यहाँ भी कतार लंबी है, जिसकी पहली पंक्ति में सिटिंग एमएलए दिलीप सिंह परिहार का नाम आता है, जिन्हें रिपीट किया जा सकता है, इसके अलावा पवन पाटीदार, राकेश पप्पू जैन जैसे प्रमुख चेहरे भी टिकिट की दौड़ में शामिल है, जिनमें से किसी एक के नाम पर पार्टी की मोहर लगेगी…!