जावद । जावद थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सरवानिया महाराज में शुक्रवार रात्रि में चोरों ने एसबीआई बैंक के एटीएम को निशाना बनाकर नकदी पर हाथ साफ कर फरार हो गए। चोरों ने कटर से एटीएम मशीन को तोड़ा और वारदात को अंजाम दिया। घटना की सूचना मिलने के बाद सरवानिया चौकी पुलिस मौके पर पहुंची है छानबीन शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार नगर के जावी चोराहे पर स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया एसबीआई के एटीएम को बीती रात्रि में अज्ञात चोरों ने एटीएम तोड़कर केश लें गये। चोरी की ये बड़ी घटना शहर के मुख्य मार्ग पर नीमच सिंगोली रोड पर जावी चोराहे पर स्थित है और यंहां अक्सर पुलिस चौकी की पेट्रोलिंग पार्टी डेरा डाले हुए रहती हैं।बताया जा रहा है कि एटीएम के अंदर करीब 24 लाख का केस मौजूद था। पुलिस अब आसपास के सीसी कैमरे के माध्यम से चोरों का भी पता लगा रही है। सरवानियां महाराज पुलिस की बिगड़तीं कानून व्यवस्था और मुल पुलिसिंग से दुर रहने के कारण क्षेत्र में बड़ी चोरियां अब आम बात हो गई है।
